रामसनेहीघाट,बाराबंकी ।दीपावली की भोर क्रिकेट मैच के दौरान हुई कहासुनी के बाद मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। घायल युवक की तहरीर पर पुलिस ने 6 नामजद तथा 7 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दीपावली के भोर जमघंट के दिन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दलसिंह पुर में गाजीपुर गांव से कुछ लोग क्रिकेट खेलने आए थे। खेल के दौरान एक खिलाड़ी को आउट देने के चक्कर में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी जो कि बाद में मारपीट में बदल गई। गाजीपुर निवासी सूर्य प्रताप सिंह के अनुसार कहासुनी के बाद दलसिंह पुर गांव के बनवारी दुर्गेश दन्ना विनोद शिवम वर्मा तथा सौरभ सहित कई लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिससे उनके सर तथा हाथ में काफी चोटे आई है। इस दौरान उनकी जेब में रखे ₹500 तथा मोबाइल भी वहीं पर गिर गया। इस बीच किसी ने 112 पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर पहुंची पुलिस को देखते ही विपक्षी लोग फरार हो गए। पुलिस ने सूर्य प्रताप सिंह को अस्पताल में लाकर भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज जारी है। सूर्य प्रताप की तरफ से दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।आरोपी पक्ष का कहना है कि खेल के दौरान कहासुनी आमबात होती है लेकिन बाहरी लोगों को बुलाकर हमला करना कतई उचित नहीं है।विपक्षी हमला करने आये तो हम लोगों ने बचाव जरूर किया। इस सम्बंध में कोतवाल सच्चिदानंद राय ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर पर बलवा के साथ ही अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ