एटा। मंगलवार को जनपद की तीनो तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने तहसील एटा सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान डीएम, एसएसपी ने निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का त्वरित गति से पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए।
डीएम, एसएसपी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें भूमि विवादों से सम्बन्धित प्राप्त हुईं, राजस्व व पुलिस विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा एक सप्ताह के अन्दर इन शिकायतों को निस्तारित कराया जाए। किसानों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए कि वे अपने खेत में पराली कतई ना जलाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में कुल 143 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 13 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जलेसर तहसील में 28 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 02 का निस्तारण किया गया, इसके अलावा अलीगंज में 35 में से 05 का मौके पर निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मदन वर्मा, सीएमओ डॉ अरविंद कुमार गर्ग, एसडीएम सदर अब्दुल कलाम, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, डीआईओएस मिथिलेश कुमार, बीएसए संजय सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत सोपाली सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम एएस भाटी, तहसीलदार दुर्गेश यादव, नायब तहसीलदार रवेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ