डम्पर चालक किशोरी को दबोचकर झोपड़ी के अंदर ले गया और.......?

डम्पर चालक किशोरी को दबोचकर झोपड़ी के अंदर ले गया और.......?


ब्यूरो कार्यालय ( सरसौल):महाराजपुर थाना एरिया में एक रेलवे कॉरिडोर के निर्माण कार्य में खनन कर रहे डंपर का चालक सोमवार की शाम को महाराजपुर के एक गांव से खनन करके जा रहा था। तभी सड़क किनारे एक झोपड़ी के बाहर किशोरी अपने छोटे भाई के साथ बैठी थी। चालक ने डंपर रोककर किशोरी से पान मसाले की दुकान के बारे में पूछा।


फिर किशोरी के छोटे भाई को पैसे देकर पान मसाला लाने के लिए भेज दिया। जिसके बाद चालक किशोरी को दबोचकर झोपड़ी के अंदर ले गया और छेड़खानी करने लगा। किशोरी के शोच मचाने पर आस पास के लोग आ गये और चालक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। महाराजपुर एसओ राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपित चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर लेकर मामला दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ