फ़तेहपुर, बाराबंकी: बीती रात चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाते हुए हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया पीड़ितों ने थाने पर सूचना देकर कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञात हो कि मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गांव उमरी मजरे बिशनपुर निवासी संतोष अवस्थी पुत्र कैलाश अवस्थी की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने चैनल का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखी अनाज की दो बोरी चोर उठा ले गए। सुबह होने पर पीड़ित को घटना की जानकारी हुई,
वहीं उसी गांव निवासी ललित कुमार मिश्रा पुत्र राम चंद्र मिश्रा की भिरिया चौराहे पर स्थित मोबाईल की दुकान के शटर का ताला तोड़ कर दुकान में रखे मोबाइल सहित अन्य सामान चोर उठा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ितों ने पुलिस को सूचना देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
0 टिप्पणियाँ