ब्लॉक में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर, बिना कमीशन तय किए जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए अधिकारी फाइले नहीं करते पास 

ब्लॉक में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर, बिना कमीशन तय किए जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए अधिकारी फाइले नहीं करते पास 

रामनगर बाराबंकी:तहसील क्षेत्र के रामनगर व सूरतगंज ब्लॉक में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर फैला हुआ है बिना कमीशन तय किए जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए अधिकारी फाइले पास ही नहीं करते। जिसके चलते ग्राम प्रधान एवं बीडीसी काफी परेशान नजर आ रहे हैं। जन चर्चा के मुताबिक गांव में विकास कार्य हेतु कामों को लेकर इन ब्लॉकों में कमीशन खोरी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि बिना कमीशन दिए फाइलें पास ही नहीं होती है। बहुत से प्रधान ऐसे हैं कि गांव में कार्य करा चुके हैं लेकिन अभी तक भुगतान ही नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा विभागीय अधिकारियों के द्वारा इतना अधिक कमीशन बढ़ा दिया गया है जिसके चलते गांव में जनप्रतिनिधियों के द्वारा कराए गए कार्य मानक के अनुसार नहीं हो पाए। लोगों का कहना है कि गांव के विकास के लिए भारत सरकार अरबों खरबों रुपए खर्च कर रही है लेकिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा भारी कमीशन खोरी के चलते मानक के अनुसार कार्य नहीं हो पा रहे है। अगर भारत सरकार गोपनीय जांच करवाएं तो सच्चाई सामने आ जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ