जरवल(बहराइच) इन्डियन पोटाश लिमिटेड द्वारा संचालित चीनी मिल ईकाई जरवलरोड के महाप्रबंधक अरूण कुमार भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि चीनी मिल द्वारा क्षेत्र के गन्ना किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का पूरा भुगतान कर दिया गया है तथा चीनी मिल प्रशासन उद्घघाटन के दिन से ही पूरी क्षमता के साथ मिल द्वारा पेराई कार्य किया जायेगा। जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह गोडा व शैलेन्द्र मौर्या के सहयोग की सराहना की।
श्री सिंह व मौर्या के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे प्रयास का सम्मान करते हुए नरायनपुर माझा क्रय केन्द्र जिससे तीन लाख कुन्तल गन्ना अतरिक्त मिलेगा। हमारी मिल को एलाट किया 8 वर्षो से इस क्रय केन्द्र का गन्ना दूसरे मिल को मिल रहा था जिसकी खरीदारी चीनी मिल ईकाई जरवलरोड करेगी वही समय से मिल के चल जाने से लगभग चौदह हजार किसानो का इसका लाभ मिलेगा। गेहू आदि फसल की समय से बोवाई कर सकेगे। किसान राज कुमार महेश उमानाथ बाबा सिह प्रधान आदि सैकडो किसानो ने महाप्रबंधक व आईपीएल चीनी मिल के उच्चअधिकारियो का आभार व्यक्त किया गया है।
0 टिप्पणियाँ