श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह की अध्यक्ष्ता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने आगामी 20 नवम्बर को जिले में आयोजित होने वाले मुख्यमत्री सामुहिक विवाह योजना की सभी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया है। बैठक मे जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन ने बताया कि विकास खण्ड जमुनहा में 51, इकौना में 23, गिलौला में 22, हरिहरपुररानी में 16, सिरसिया में 07, जिला पंचायत में 15, नगर पालिका परिषद भिनगा में 04 और नगर पंचायत इकौना में 05 आवेदन पूर्ण हो चुके हैं। विकास खण्ड जमुनहा में लाभार्थी संख्या अधिक होने के कारण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी के अनुरोध पर कोविड-19 के मानकों के अनुपालन के साथ विकास खण्ड जमुनहा के वैवाहिक कार्यक्रम विकास खण्ड जमुनहा परिसर में सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।
विकास खण्ड इकौना, गिलौला, हरिहरपुरानी, सिरसिया जिला पंचायत नगर पालिका परिषद भिनगा तथा नगर पंचायत इकौना के वैवाहिक कार्यक्रम तथागत हाल तथा कलेक्ट्रेट परिसर के अन्य स्थानों में आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में ही मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम स्थल पर मिशन शक्ति तथा नशा मुक्ति के भी स्टाल लगेंगे। इस दौरान सभी जोड़ों को लड़का-लड़की में भेद न करने की शपथ भी दिलायी जायेगी। बाल विवाह किसी भी दशा में अनुमन्य नही है और यदि किसी का विवाह हो चुका है तो मात्र लाभ पाने के लिए योजना में दुबारा विवाह करने से सख्ती से रोका जाय। ऐसी दशा में प्रस्तावक कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने स्तर से भी रैन्डम जांच करने के लिए जनपद स्तरीय सत्यापन अधिकारियो की तैनाती की है।
0 टिप्पणियाँ