थाना जफराबाद, जनपद जौनपुर:अन्तर्जनपदीय शातिर दो ड्रग तस्करों को थाना जफराबाद पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम के द्वारा करीब 20 लाख मूल्य के स्मैक एक विटारा ब्रेजा कार के साथ किया गया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक,जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के तहत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जफराबाद धर्मवीर सिंह मय हमराह व एस0ओ0जी0 प्रभारी योगेन्द्र यादव व सर्विलांस टीम के द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर दिनांक 19.11.2020 की शाम को नाथूपुर चैराहे के पास से बिना नम्बर की विटारा ब्रिजा चार पहिया वाहन से भाग रहे अन्तर्जनपदीय 2 ड्रग तस्करों को हिकमत अमली से गिर0 किया गया, पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता पूछते हुए उनकी तथा वाहन की तलाशी/जामा तलाशी से वाहन चालक की सीट के पीछे से 02 अलग-अलग प्लास्टिक की पन्नीयों मे भूरे रंग का पदार्थ पाया गया। वाहन चालक ने अपना नाम जितेन्द्र पासवान पुत्र स्व0 रंगी पासवान नि0 मंझनपुर थाना घोसी मऊ, व दूसरे ने अपना नाम राकेश यादव पुत्र दयाराम यादव नि0 रूद्रपुर थाना खजनी गोरखपुर बताया तथा वाहन चालक की जेब से एक इलेक्ट्रानिक वेटिंग मशीन बरामद हुआ। कड़ाई से पूछने पर बताये कि साहब प्लास्टिक की पन्नीयों मे स्मैक है तथा बरामद इलेक्ट्रानिक वेटिंग मषीन से वजन किया गया तो एक पन्नी का वजन 170 ग्राम व दूसरे पन्नी का वजन 85 ग्राम कुल 255 ग्राम आया, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब 20 लाख रूपये हैं। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग स्मैक, हेरोईन आदि ड्रग लेकर अपनी चार पहिया वाहन से प्रदेश के जनपदो मे मांग के अनुसार इलेक्ट्रानिक वेटिंग मशीन से मापकर चोरी छिपे बेचते है। इस सम्बन्ध मे अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्व थाना जफराबाद पर मु0अ0सं0-185/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा हैं। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी से इस प्रकार के अपराधों पर अंकुष लगेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. जितेन्द्र पासवान पुत्र स्व0 रंगी पासवान नि0 ग्राम मंझनपुर थाना घोसी जनपद मऊ।
2. राकेष यादव पुत्र दयाराम यादव नि0 ग्राम रूद्रपुर थाना खजनी जनपद गोरखपुर।
बरामदगी का विवरण-
1. 255 ग्राम स्मैक (अन्र्तराष्ट्रीय बाजार मे अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रूपये)
2. 02 मोबाईल
3. 01 इलेक्ट्रानिक वेटिंग मषीन
4. 01 बिना नम्बर की विटारा ब्रिजा चार पहिया वाहन
गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-185/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह मय हमराह थाना जफराबाद जौनपुर।
2. एस0ओ0जी0 प्रभारी नि0 योगेन्द्र यादव, एस0ओ0जी0 प्रभारी मय हमराह टीम जौनपुर।
3. उ0नि0 वरूणेन्द्र कुमार राय, चैकी प्रभारी मय हमराह थाना जफराबाद जौनपुर।
0 टिप्पणियाँ