असंद्रा, बाराबंकी।बैंक ऑफ इंडिया शाखा सिद्धौर पर चल रहा भाकियू का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा।
तीसरे दिन धरना स्थल पर पहुंचे शेव सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जिला कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र कुमार व किसान नेताओं को बीच वार्ता बेनतीजा रहीं।किसानों ने ऐलान किया है जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।भाकियू की मांग है कि खाताधारकों के संग बैंक मित्र द्वारा जिस तरह धोखाधड़ी कर जमा पर्ची दी गई है लेकिन जमा पर्ची देने के बाद ही उनके खाते पर धनराशि जमा नहीं की गई । वह धनराशि पुनः उनके खाते में जमा की जाए। जिला कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र कुमार ने पैसे जमा करने की बात तो कही लेकिन किसानों को लिखित देने से इंकार कर दिया।भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष रणविजय सिंह का कहना है कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे और दीपावली भइया दूज हम सभी किसान यही मनाएंगे । इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल रामशरण रावत कमलेश कुमार धीमान राजेश कुमार धीमान गुरदयाल गौतम बृजपाल सिंह अमर सिंह,रामतीरथ, धनीराम, धर्मेन्द्र कुमार, गंगाराम राम मदन, शिवकुमार सहित भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ