कन्नौज। बाइक खरीदने के बाद एजेंसी मालिक द्वारा पेनाल्टी मांगने पर ग्राहक से कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद वहां झगड़ा हो गया। बचाव करने आए भाजपा नेता पर भी हमला करते हुए उन्हें घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।सौरिख थाना क्षेत्र के कुम्हौल गांव निवासी श्यामानंद शर्मा ने 31 मई को शानू मोटर्स से बाइक खरीदी थी। बताया गया कि पूरे रुपए जमा करने के बाद एजेंसी मालिक ने 2860 रूपए की अतिरिक्त मांग कर दी।
पूछने पर एजेंसी मालिक ने बताया कि पेनाल्टी के तौर पर रुपये जमा कराने के लिए कहा गया। मंगलवार को श्यामानंद का भाई प्रेमानंद एजेंसी पर पूछताछ करने गया था। लेकिन एजेंसी के बगल में जितेंद्र शर्मा की दुकान पर जब वह बैठा था, तभी एजेंसी पर मौजूद सरोजनीनगर निवासी तनवीर, तंजीम, सोनू व तालिब ने पेनाल्टी के रुपए मांगते हुए गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसके साथ लात-घूंसों से मारपीट कर दी। बचाने पहुंचे भाजपा नेता राघव दुबे पर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। जिससे प्रेमानंद, जितेंद्र शर्मा व भाजपा नेता राघव दुबे को चोटें आई हैं। सभी ने थाने पहुंचकर शिकायत की। जितेन्द्र शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ