रामनगर बाराबंकी:कोतवाली रामनगर अंतर्गत एक बालक की थ्रेसर मशीन में फंस जाने के चलते मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मसौली अंतर्गत ग्राम देवलिया निवासी मोहम्मद हारून का पुत्र 12 वर्षीय अयान अपनी रिश्तेदारी गांव भवानीगंज आया था। आज सुबह थ्रेशर से धान निकाला जा रहा था। अयान खेत में काम कर रहा था। अचानक मशीन कटाई के समय गले में पडा गमछा थ्रेसर मशीन में फंस जाने के कारण दर्दनाक मृत्यु हो गई। सूचना पाते ही मौके पर रामनगर पुलिस पहुंच गई। कोतवाल रामचंद्र सरोज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
0 टिप्पणियाँ