अफसरों की सद्बुद्धि के लिए व्यापारियों ने किया हवन पार्क में कूड़ा ट्रांसमिशन बनाए जाने को लेकर आक्रोशित हैं व्यापारी

अफसरों की सद्बुद्धि के लिए व्यापारियों ने किया हवन पार्क में कूड़ा ट्रांसमिशन बनाए जाने को लेकर आक्रोशित हैं व्यापारी


अफसरों की सद्बुद्धि के लिए व्यापारियों ने किया हवन


पार्क में कूड़ा ट्रांसमिशन बनाए जाने को लेकर आक्रोशित हैं दबौली-गुजैनी के व्यापारी


कानपुर के गुजैनी स्थित पार्क के पास करीब 100 से अधिक हैं दुकाने


ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):कानपुर के साउथ सिटी स्थित दबौली-गुजैनी व्यापार मंडल की ओर से गुजैनी सी ब्लॉक पार्क में अफसरों को सद्बुद्धि देने के लिए मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया गया। ग़ौरतलब है कि यहां के व्यापारी पार्क में कूड़ा अड्डा ट्रांसमिशन सेंटर बनाये जाने के विरोध में तीन दिन से धरने पर बैठे हैं।


व्यापार मंडल के चेयरमैन राघवेंद्र गुप्ता ने बताया कि पार्क में कूड़ा ट्रांसमिशन सेंटर बनने के बाद आसपास के लोगों को जीना दुश्वार हो जाएगा। बार-बार कूड़े की गाडिय़ां अंदर से बाहर निकलेंगी। इससे कूड़ा सड़क पर फैलेगा और वाहन सवार फिसल कर गिरेंगे। इसका असर क्षेत्र की प्रमुख बाजारों के व्यापार पर भी पड़ेगा। 


महामंत्री बाबू सिंह चंदेल ने कहा कि पार्क के चारों तरफ 100 दुकानें हैं। कूड़ा सेंटर बनने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाएगा। इस वजह से व्यापार मंडल के पदाधिकारी अनिश्चितकालीन धरने पर हैं। अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि नगर आयुक्त व स्वास्थ्य अधिकारी को सदबुद्धि देने के लिए हवन किया गया। इस मौके पर रज्जन चर्तेुवेदी, रिंकू ठाकुर, रामेंद्र कुशवाहा, प्रेम दुबे, ज्ञान सिंह यादव मौजूद रहे।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ