अपने मकान के बावजूद पीड़िता भटक रही सड़कों पर, दबंगों द्वारा कब्जे किए जाने पर मीडिया से लगाई गुहार

अपने मकान के बावजूद पीड़िता भटक रही सड़कों पर, दबंगों द्वारा कब्जे किए जाने पर मीडिया से लगाई गुहार


अपने मकान के बावजूद पीड़िता भटक रही सड़कों पर, दबंगों द्वारा कब्जे किए जाने पर मीडिया से लगाई गुहार


कई बार अधिकारियों के चक्कर काटने के बावजूद पीड़िता भटक रही सड़कों पर । 


शिकायत करने पर पीड़िता को दबंगों से मिल रही है बार-बार धमकियां 


कासगंज । एक विधवा के मकान पर दबंगों ने किया कब्जा प्रार्थीया जिसकी शिकायत कई बार आला अधिकारियों को कर चुकी है प्राथिया का कहना है कि काफी समय से अधिकारियों से अपने मकाम पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे किए जाने की शिकायत कई बार कर चुकी है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला ।


मामला जनपद कासगंज के शहर कासगंज के मोहल्ला खेड़िया नाथूराम का । जहां रहने वाली विधवा गुलशन जिसके मकान पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है । पीड़िता का कहना है कि उसके पास मकान के अलावा आश्रय के लिए कोई और स्थान नहीं है और वह अभी सड़क पर रहने को मजबूर है । जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री महोदय को भी कर चुकी है । बावजूद किसके पीड़िता को कोई राहत नहीं मिली अपितु उस पर दबंगों द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि वह उस मकान को छोड़ दे । पीड़िता का कहना है कि वह मकान जिस पर दबंगों ने कब्जा किया है जिसकी रजिस्ट्री उसके नाम है और इसका बैनामा दबंगों ने अन्य किसी को फर्जी तरीके से कर दिया गया है जिसने पहले अपना मकान बेचा और सांठगांठ करके अवैध तरीके से उसके मकान का बैनामा करा कर कब्जा करा दिया लेकिन वास्तव में जमीन अभी भी उसके नाम है ।


पीड़िता ने बताया कि उसने किसी को कोई बैनामा नहीं किया है और ना ही उसके से कोई मतलब है । दबंग लोग बहुत ही शातिर है जिनकी शिकायत कई बार अधिकारियों से कर चुकी है । लेकिन पीड़िता अब भी सड़कों का आश्रय लेने को मजबूर है । कई बार तहसीलदार , कई बार पुलिस अधीक्षक महोदय और कई बार अन्य अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट चुकी है । पीड़िता अब हताश होकर मीडिया का सहारा लेकर अपने न्याय की गुहार कर रही है । अब देखना यह है कि प्रशासन इसमें क्या मदद करता है या पीड़िता इस कदर ही सड़क पर रहने को मजबूर रहेगी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ