प्रयागराज,11 नवम्बर 2020 - ड्राई टेक होम राशन स्कीम के अन्तर्गत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आई.सी.डी.एस.) लाभार्थियों को पूर्व में दिए जाने वाले फोर्टीफाईड अनुपूरक पोषाहार के स्थान पर आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सुखा राशन वितरण करेगा I इसके लिए विभाग ने तैयारिया पूरी कर ली हैं I वितरण के नए नियमों के आधार पर अब लाभार्थियों को गेंहू, चावल, दाल, घी व स्किम्ड दूध पाउडर का वितरण किया जायेगा I इसके लिए सभी सी.डी.पी.ओ. को निर्देशित किया गया है I
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव ने बताया कि अनुपूरक पोषण कार्यक्रम की नई व्यवस्था के अन्तर्गत शिशु, किशोरी, गर्भवती व धात्री के बेहतर स्वास्थ्य व पोषण के लिए नवीन वितरण प्रणाली के अनुसार अब सुखा राशन दिया जायेगा जिसमे गेंहू, चावल, दाल के साथ ही देशी घी व स्किम्ड दूध पाउडर भी वितरित किया जायेगा I इस कार्य में ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्वयं सहायता समूह मिल कर कार्य करेंगे, शहरी क्षेत्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से राशन वितरण किया जायेगाI
मनोज कुमार राव ने बताया कि नई व्यवस्था में जिले के सभी 4499 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सूखे राशन के वितरण के लिये सभी सी.डी.पी.ओ., स्वयं सहायता समूह और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कराया गया है जिससे कार्यक्रम और बेहतर ढंग से चलाया जा सकेI उन्होंने बताया कि नई वितरण प्रणाली के तहत स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में दाल खरीद ,पैकिंग व वितरण का कार्य किया जायेगा और कोटेदार के माध्यम से गेंहू व चावल की आपूर्ति होगीI नये नियमानुसार गर्भवती, धात्री महिला और 11 से 14 वर्ष की किशोरियों को प्रति माह दो किलो गेंहू, एक किलो चावल, 750 ग्राम दाल और हर तिमाही 450 ग्राम देशी घी व 750 ग्राम स्किम्ड दूध पाउडर का वितरण किया जायेगा I छः माह से तीन वर्ष तक के बच्चों को प्रतिमाह 1.5 किलो गेंहू, एक किलो चावल, 750 ग्राम दाल और हर तिमाही 400 ग्राम स्किम्ड दूध पाउडर व 450 ग्राम देशी घी दिया जायेगा I इसके अलावा अति कुपोषित बच्चों को प्रतिमाह 2.5 किलो गेंहू, 1.5 किलो चावल, 500 ग्राम दाल और हर तिमाही 750 ग्राम स्किम्ड दूध पाउडर व 900 ग्राम देशी घी पोषाहार के रूप में वितरित किया जायेगा I तीन से छः वर्ष के बच्चों को प्रति माह 1.5 किलो गेंहू, एक किलो चावल, और हर तिमाही 400 ग्राम स्किम्ड दूध पाउडर वितरित किया जायेगा I
नया सूखा राशन कलर कोडेड होगा जिसमें गर्भवती व धात्री के लिए पीला, छः माह से तीन वर्ष के बच्चे के लिए आसमानी नीला, तीन वर्ष के छः वर्ष के बच्चे के लिए हल्का हरा, किशोरियों के लिए गुलाबी और अति कुपोषित बच्चों के लिए लाल रंग की पैकिंग में सूखे राशन का वितरण किया जायेगा I
0 टिप्पणियाँ