अंडरपास की मांग को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन, किसानों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण में अंडर पास बनाने की रखी मांग

अंडरपास की मांग को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन, किसानों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण में अंडर पास बनाने की रखी मांग


बल्दीराय (सुल्तानपुर)। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण ने ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। हलियापुर से कई गांव को जोड़ने वाली सड़क पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जद में आ गई है। अंडर पास बनाने के बजाय निर्माण एजेंसी ने जलनिकासी के लिए नाले का निर्माण कर रही है। ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी व बल्दीराय एसडीएम राजेश सिंह से मुलाकात कर अंडर पास बनाए जाने की मांग की है। हलियापुर गांव से काकरकोला, पिपरी, जमालपुर, नेवादा, पूरेभवानी सेवक आदि गांव में जाने के लिए एक कच्ची सड़क कई वर्षों से चल रही थी।


इस पर लगभग दो हजार नागरिकों का आवागमन प्रतिदिन होता था। सड़क के दोनों तरफ हजारों बीघा कृषि योग्य जमीन है। इस मार्ग से गुजरने वाले सभी गांवों की आबादी लगभग 25 हजार है। वर्तमान में बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में निर्माण एजेंसी ने उस रास्ते पर अंडरपास ना बनाकर जल निकासी के लिए 2 मीटर गहरा नाला बना रही है। यदि इस नाले की ऊंचाई डेढ़ मीटर और चौड़ाई 1 मीटर बढ़ा दी जाती तो लोगों को आवागमन में सुविधा होती और कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर आदि आ जा सकते थे। ग्रामीणों ने प्रभात सिंह की अगुवाई में अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी व बल्दीराय एसडीएम से मुलाकात की और अंडरपास बनाए जाने की मांग की। इस मौके पर बृजेन्द्र प्रताप सिंह, धनंजय सिंह,अनुपम सिंह,रंजीत सिंह ,कल्लू सिंह,रामू सिंह आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ