अमित शाह का रिश्तेदार बता विधायक को ठगने पहुंचा नटवरलाल.......

अमित शाह का रिश्तेदार बता विधायक को ठगने पहुंचा नटवरलाल.......


 आगरा की दक्षिण विधानसभा से भाजपा के योगेंद्र उपाध्याय विधायक हैं, उनके पास तीन दिन पहले फोन आया, फोन करने वाले ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अमित शाह का भांजा विराज शाह बताते हुए कहा कि उसे आगरा में होटल खरीदने हैं। उसे पता चला कि आगरा में कई होटल बिक रहे हैं लेकिन वह यह सब काम गोपनीय तरीके से करना चाहता है।


तभी रविवार को ​युवक ने विधायक योगेंद्र उपाध्याय को फोन किया कि वह आगरा आ गया है और एक फाइव स्टार होटल में ठहरा हुआ है। विधायक ने कहा कि वह दिल्ली में हैं, वह उनके घर चला जाए, अपने बेटे वात्सल्य उपाध्याय को साथ भेज देंगे। वह विधायक के घर पहुंच गया, उनके बेटे वात्सल्य के साथ एक शोरूम पर पहुंचा और 40 हजार के कपडे खरीद लिए। शोरूम संचालक ने पैमेंट मांगा तो उसने वात्सल्य से भुगतान करने के लिए कह दिया। वात्सल्य ने पिता विधायक योगेंद्र उपाध्याय को फोन किया, उन्हें शक हुआ उन्होंने बेटे से कहा कि वह कह दे कि घर कपडे पहुंच जाएंगे, युवक को घर लेकर चला जाए।


इसके बाद विधायक को और शक हुआ. उन्होंने गूगल पर विराज शाह के बारे में सर्च किया तो पता चला कि वह पहले भी इसी तरह फ्रॉड कर चुका है. विधायक ने फिर अपने स्तर से भी इसे कन्फर्म किया. इसके बाद योगेंद्र उपाध्याय ने विराज को पकड़ने के लिए प्लान बनाया. उन्होंने अपने बेटे से कहा कि जो कपड़े विराज ने खरीदे हैं, उन्हें घर भिजवा दें , और विराज के साथ घर आ जाए. दूसरी तरफ आगरा में नाई की मंडी थाने की पुलिस को भी सूचना देकर बुला लिया. जैसे ही विराज घर पर आया, उसे पुलिस के हवाले कर दिया. लिखित में पुलिस को शिकायत भी दे दी. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ