जमुनहा-श्रावस्ती। तहसील जमुनहा क्षेत्र के दो अलग-अलग गाँवो में अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग से पांच घर जलकर खाक हो गए। मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। मगर तब तक इस आगजनी में घरों में रखा सारा सामान जलकर राख में तब्दील हो चुका था।
सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहपुर कठौतिया के मजरा बंजारन पुरवा में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी। इसमे तीन घर जल गए सूचना पाकर मौके पर पहुँचे पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मन नगर प्रभारी दिवाकर तिवारी ने पुलिस टीम व ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं थाना मल्हीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत फत्तेपुर बनगई के मजरा राजा महल गाँव मे पारसनाथ पुत्र गोबरे के फूस के मकान मे आग लग गयी। जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण करते हुए पूरे घर को अपनी जद में ले लिया। इस घर के साथ ही आग ने उसके भाई आशाराम के फूस के मकान को भी चपेट में ले लिया। जिससे पूरे घर मे अफरातफरी मच गई। मौके पर दौड़कर आये ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। मगर जब तक लोग आग बुझाने में सफल हुए तब तक आग से दोनों घरों में रखा राशन, कपड़ा, बिस्तर और अन्य गृहस्थी जलकर राख हो चुका था।
0 टिप्पणियाँ