ऐतिहासिक रहा वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ का शपथ ग्रहण समारोह
एसएससी ग्रुप के एमडी धीरू सिंह को किया गया सम्मानित, प्रबंधकों को वितरित किया गया सेनीटाइजर मशीन
बलरामपुर। अकेला चला था, लोग मिलते गए कारवां बनता गया,,,, कुछ ऐसी ही दास्तां को उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ बयां कर रहा है, जो एक छोटी सी पहल प्रबंधक हितों को लेकर शुरू किया था, जो आज पौधे से एक विशालकाय वृक्ष बन चुका है जिसके नीचे प्रबंधकों की समस्याएं छांव के रूप में समाधान होती हैं। संघ के इसी पहल की एक और कड़ी सोमवार को मुख्यालय के डिवाइन पब्लिक स्कूल सामने अमर लान सभागार में देखने को मिली वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ ने शपथ ग्रहण समारोह एवं सेनेटाइजर मशीन वितरण कार्यक्रम के साथ सम्मान समारोह का भव्य आयोजन कर एक ऐतिहासिक पल की स्थापना की। इस ऐतिहासिक पल के मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन दानवीर धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरू' नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि शाबान अली श्रावस्ती लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सुनील चौधरी प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल युवा समाजसेवी जिला संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार हिंदुस्तान डॉ अविनाश पांडेय मंच को सुशोभित किया है। कार्यक्रम संयोजक आशीष उपाध्याय एवं संचालक समाजसेवी कुशल वक्ता शिव कुमार द्विवेदी ने अतिथियों को मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। इसके बाद डिवाइन पब्लिक स्कूल की नन्हीं परियों ने स्वागत गीत के साथ मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत कर उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं महिला अध्यापिका रूपम कृष्णा जूली पांडे ने स्वागत गीत श्रीमान आपका समूह स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत कराई। मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के सभी प्रबंधक एकजुट होकर बुनियादी शिक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं उससे न केवल जिले की शिक्षा मजबूत होगी बल्कि हम सभी को शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ेपन से निजात मिलेगी। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ नित्य नई इबारत लिख कर शिक्षा के क्षेत्र में जो अलख जगा रहा है वह बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। शाबान अली ने कहा कि वित्तविहीन के दो बड़े कार्यक्रमों में आने का अवसर मिला उसमें इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि संघ में शक्ति नहीं होती प्रबंधकों की एकता को देखकर विपरीत परिस्थिति होने के बाद भी सभी ऐसे का आयोजन करके निश्चय ही शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने प्रबंधक संघ को आश्वस्त किया कि जिस दिन से आठवीं तक के स्कूल नगर क्षेत्र में खोले जाएंगे उस दिन सभी विद्यालयों की नगर पालिका परिषद की तरफ से निशुल्क सेनीटाइज कराया जाएगा ताकि बच्चों प्रबंधकों व शिक्षकों को महामारी से दूर रखा जा सके। एसएससी ग्रुप आफ कंपनीज चेयरमैन दानवीर धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरू' ने भरे मंच से प्रबंधकों का अभिवादन करते हुए कहा कि वह शिक्षा के क्षेत्र में जिले को आगे बढ़ाएं जहां उनकी आवश्यकता पड़ेगी वह उनके साथ खड़े हुए हैं, उन्होंने प्रबंधकों से कहा कि जो 23 जून को स्थापना दिवस में 100 प्रबंधकों को जो सैनिटाइजर मशीन देने का वादा किया था उसे आज आपके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूरा किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ से विभिन्न मुद्दों को साझा करते हुए सदैव उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का आश्वासन दिया साथ ही साथ उन्होंने कहा कि चाहे सरकारी स्कूल हो या निजी विद्यालय सभी का मुख्य उद्देश्य शिक्षा देना है और आज वही शिक्षा की बदौलत जिला नीति आयोग के रेटिंग सूची में नंबर एक पर पहुंच गया है जो बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है उन्होंने कहा कि प्रबंधक हितों के लिए सदैव उनके कार्यालय के दरवाजे खुले हुए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चंदन कुमार पांडे ने कहा कि प्रबंधकों के हितों के लिए सदैव विभाग तत्पर रहा है उन्होंने कहा कि शिक्षा का ही कार्य निजी स्कूलों के प्रबंधक और शिक्षक कर रहे हैं जिसमें सदेव अपेक्षित सहयोग देने के लिए कटिबद्ध है।
श्रावस्ती लोकसभा सांसद राम शिरोमणि के प्रतिनिधि सुनील चौधरी ने कहा कि वित्तविहीन विद्यालयों के प्रबंधक शिक्षकों को मानदेय देने के लिए सांसद श्रावस्ती लोकसभा में सवाल उठाएंगे और उन्हें का प्रयास होगा कि वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय सरकार द्वारा दिया जाए। प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह आयोजन के लिए जिला संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रबंधकों के लिए सदैव समर्पित रहने वाले डॉ अविनाश पांडे के साथ दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी जुनूनी प्रवृत्त वाले व्यक्तित्व जिला संयोजक आशीष उपाध्याय एवं सरल सहज सदैव संघ के प्रति समर्पित रहने वाले संघ जिला सचिव डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ला को श्रेय देते हुए कहा कि आज संघ के इन लोगों ने जो ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के साथ पदाधिकारियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया है वह सदैव अविस्मरणीय पल रहेगा। मंचासीन अतिथि के रूप में जिला संरक्षक डॉ अविनाश पांडे ने कहा कि वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के साथ साथ निजी स्कूलों के प्रबंधकों के समस्याओं के प्रति सदैव समर्पित रहा हूं संघ एक परिवार है और परिवार में सदस्य होने के नाते उनकी सुख-दुख का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करीना ही मुख्य देश रहा है उन्होंने मंच से जिले के दानवीर एसएससी ग्रुप आफ कंपनीज के चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए प्रबंधकों से उनसे सीख लेने की बात कही है उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब लोगों को भूख प्यास का सामना करना पड़ रहा था तो इस दानवीर ने जिले के जगह-जगह लंगर चलाकर प्रवासी मजदूरों सहित जरूरतमंदों को भरपेट भोजन के साथ-साथ अन्य सामग्री उपलब्ध कराकर जो ऐतिहासिक काम किया इसलिए संघ मंच से दानवीर को सम्मानित किया है। उनके इसी उत्कृष्ट कार्य पर संघ द्वारा भगवान साईं राम की बड़ी तस्वीर व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
संबोधन कार्यक्रम के बाद अतिथियों को जिला संयोजक आशीष उपाध्याय जिलाध्यक्ष श्रवण शुक्ला जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार पांडे प्रांतीय कोषाध्यक्ष अशोक बैरागी प्रांतीय उपाध्यक्ष जेएसपी मिश्रा जिला सचिव डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ला महिला जिलाध्यक्ष डॉ पम्मी पाण्डेय जिला आईटी संयोजक उमा मणि शुक्ला सत्यम ऑडिटर सुशील सिंह कोषाध्यक्ष धनीराम वर्मा संगठन मंत्री डीपी गुप्ता संयुक्त सचिव गंगाराम शर्मा अवनीश मिश्रा आदि ने अतिथियों को शाल उठाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्यक्रम संचालन प्रस्तुति पर समाजसेवी कुशल वक्ता शिव कुमार द्विवेदी को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया और उनके कार्यों की सभी ने सराहना की है इसके बाद संघ के प्रबंधकों एवं पदाधिकारियों को सेनीटाइजर मशीन वितरण अतिथियों के हाथों कराया गया एवं अतिथियों ने वर्ष 2020- 21 के संघ पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की मंच से शपथ दिलाई है। शपथ ग्रहण के बाद अतिथियों ने डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों दीपाली कश्यप अरना उपाध्याय रितिसा उपाध्याय नन्ही परियों के उत्कृष्ट समूह नृत्य एवं गीत पर प्रदर्शन करने पर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वहीं विद्यालय के अध्यापिका कृष्णा जूली पांडे रूपम सुमन मिश्रा ने स्वागत गीत समूह रूप से जाकर मंचासीन अतिथियों का स्वागत गीत पर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान प्रबंधक एमडी शुक्ला, रेहाना खातून, रेहान अहमद, धर्मेंद्र चौरसिया, प्रांतीय संयोजक एसपी गुप्ता मंडल अध्यक्ष पुनीत मिश्रा आनंद मार्ग के प्रबंधक दादाजी भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह भाजपा नेता विजय तिवारी शुभम मिश्रा समाजसेवी रविंद्र कुमार गुप्ता कमलापुरी भाजपा नेता संदीप तिवारी मीडिया कर्मी भानु तिवारी, नीलमणि तिवारी, सुनील कुमार सोनी, शिवांशु शुक्ला सहित प्रबंधक धनीराम बर्मा, रामराज, अवनीश मिश्रा, शुभान तिवारी, वीरेंद्र यादव, बलवीर गुप्ता, धनंजय पांडे, राम जी वर्मा, पंकज मिश्रा, वीरेंद्र तिवारी मनमोहन तिवारी, उत्सव आनंद, वसीम अहमद, राम राज वर्मा धनीराम वर्मा, हरिश्चंद्र, सुरेश गुप्ता, गंगाराम, अली हसन खान, विक्रम वर्मा, रामानंद मौर्या, बालवीर, अजय यादव, रेहान अशरफ, अश्वनी कुमार, मृत्युंजय मिश्रा अन्य बुद्धिजीवी के साथ-साथ जिला पदाधिकारी व प्रबंधक शामिल रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ