गोंडा।अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल राम स्वरूप ने बताया है कि 08 नवम्बर 2020 दिन रविवार को जनपद गोण्डा अन्तर्गत 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र बड़गांव, आवास विकास, झंझरी, अम्बेडकर चैराहा, नवाबगंज, तरबगंज, बेलसर, परसपुर, करनैलगंज ग्रामीण, भंभुआ, कटरा, बालपुर, खरगूपुर टाउन, सुभागपुर, चंन्दवतपुर, आर्यनगर, मनकापुर ग्रामीण, राजापुर परसौरा, धानेपुर, मेहनौन, इटियाथोक, मनकापुर तहसील, मसकनवां एवं घारीघाट पर विद्युत समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें विद्युत बिल, मीटर, नए कनेक्शन सहित अन्य विद्युत समस्याओं के निराकरण किए जाएंगे, जिसमें उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं।
अधीक्षण अभियन्ता ने विद्युत उपभोक्ताओं से यह भी अपील की है कि सीएफएल की जगह एलईडी का प्रयोग करें जिससे राष्ट्रहित में बिजली की बचत हो सके।
0 टिप्पणियाँ