फ़तेहपुर, बाराबंकी। पुलिस ने एक 6 वर्षीय अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर साजिश व अपहरण करने वाले 4 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर भेज जेल।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार थाना बड्डूपुर पुलिस ने ग्राम लिलौली निवासी रघुराज के 6 वर्षीय पुत्र की सकुशल बरामदगी कर साजिश व अपहरण करने वाले 4 अभियुक्तों विमल पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम लिलौली संजय पुत्र सुरेश निवासी ग्राम लिलौली सुधीर पुत्र राम कुवांरे निवासी लिलौली थाना व राहुल वर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद वर्मा निवासी इसरौली थाना फतेहपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 मोटर साइकिल यूपी 41 एआर 8983, चार मोबाइल 2 तमंचा 12 बोर 02-02 जिन्दा कारतूस विमल व सुधीर के पास से बरामद की।
क्या था पूरा मामला
12 नवम्बर को पीड़ित रघुराज पुत्र दुर्योधन निवासी ग्राम लिलौली ने थाना बड्डूपुर पर सूचना दी कि मेरा 6 वर्षीय पुत्र गांव में खेलने के लिए गया था लेकिन घर वापस नहीं लौटा, किसी अज्ञात व्यक्ति पर पुत्र के अपहरण का शक जाहिर गया था । सूचना पर थाना बड्डूपुर में धारा 363 के तहत मामला पंजीकृत कर कार्यवाही शरू की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने घटना का संज्ञान लेते क्षेत्राधिकारी फतेहपुर श्री योगेन्द्र कुमार के नेतृत्व में 2 टीमों का गठन किया था जिसमे बड्डूपुर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र विक्रम सिंह उ0नि0 श्री अरूण कुमार हे0का0 गोविन्द प्रसाद तिवारी, का0 सुशील कुमार तिवारी का0 रमेश पटेल, का0 राहुल कुमार शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ