कन्नौज। पिहानी गांव निवासी एक युवती ने गृह कलह से तंग आकर आत्महत्या की मंशा से घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजनों ने युवती को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने परित उपचार कर युवती को खतरे से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि युवती के भाई ने उससे घरेलू कामकाज करने को कहा था। जिसको लेकर भाई बहन के बीच कहासुनी होने लगी जिसके बाद युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई आनन-फानन में परिजनों ने युक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने त्वरित उपचार कर उसे खतरे से बाहर निकाला।
0 टिप्पणियाँ