थाना बडौत क्षेत्रान्तर्गत जंगल ग्राम लुहारी में हुई युवक की हत्या की घटना के अभियोग में नामित व प्रकाश में आये अभियुक्तों को शरण देने वाले 07 अभियुक्तों व अभियोग में प्रकाश में आये एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
थाना बडौत- पुलिस ने दिनांक 04.10.2020 को थाना बडौत के मु0अ0सं0 813/2020 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 120बी भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्त राजीव पुत्र किरणपाल निवासी खेडा हटाना थाना बडौत जनपद बागपत व मुकदमें में नामित व प्रकाश में आये अभियुक्तों को शरण देने वाले अभियुक्त 1-परवीन पुत्र लहरी 2-अमिता पत्नी परवीन निवासी मधुबन कालौनी कस्बा व थाना बडौत 3-तरसपाल पुत्र षिवनारायण निवासी खेडा थाना बडौत 4-कमलेश पत्नी तेजपाल 5-तेजपाल पुत्र वेदसिंह 6-अनिता पत्नी तेजवीर 7-संतोष पत्नी ऋषिपाल निवासी गण ग्राम लुहारी थाना बडौत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है।
उपरोक्त अभियोग में शरण देने वाले अभियुक्तों के विरूद्व थाना बडौत पर मु0अ0सं0 828/2020 धारा 216 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ