विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली लाश

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली लाश


करनैलगंज, गोण्डा। ग्राम पैरौरी के शिवाला पुरवा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु गोण्डा भेज दिया है।गुरुवार की सुबह ग्राम पैरौरी के शिवाला पुरवा में एक महिला की लाश फांसी के फंदे पर लटकने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग शिवाला पुरवा पहुंच गये जहां प्रिया (21) पत्नी राजू गोस्वामी का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु गोण्डा भेज दिया है।


इस संबंध में कोतवाल मनीष जाट ने बताया कि महिला की लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी और अभी उसके कोई बच्चा भी नहीं था। उन्होंने बताया कि संभवतः किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कल कुछ झगड़ा हुआ था जिसके बाद रात्रि में महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जानकारी विवेचना के बाद ही मिल पायेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ