प्रयागराज,अक्टूबर 2020- कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को कम करने के लिए सभी विभाग दिन-रात मेहनत करते रहें I इसकी वजह से कोरोना से संक्रमित बहुत से मरीज़ ठीक हो कर घर जा सकें I कोरोना योद्धाओं के इस अथक प्रयास की सराहना करते हुए सी.एम.ओ. प्रयागराज ने कोरोना वॉरियर्स को प्रशश्ति पत्र दे कर सम्मानित किया I
शनिवार देर रात जिलाधिकारी सभागार में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कई स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना काल में उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेजर जी.एस. बाजपेई ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया l मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना काल में चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारीगण, पत्रकार बंधु, सफाई कर्मी आदि सभी अपना-अपना उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं I यही वजह है कि कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों में स्वस्थ हो कर घर लौटने वालों की संख्या अधिक रह रही है I इसमें जिलाधिकारी की कुशल नीति एवं योजना काबिले तारीफ है I
कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य के लिए ए.सी.एम.ओ. एवं नोडल कोरोना, डॉ. ऋषि सहाय, ए.सी.एम.ओ. डॉ. सत्येंद्र राय, ए.सी.एम.ओ. डॉ. अनिल, ए.सी.एम.ओ. डॉ. राहुल सिंह, ए.सी.एम.ओ. डॉ. ए.न. मिश्रा, डॉ. सीतांशु शुक्ला को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया I कोरोना काल में लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी बहुत असर पड़ा, इसके लिए मानसिक स्वास्थ्य टीम ने बहुत ही अच्छा कार्य किया, इसके लिए मानसिक स्वास्थ्य टीम के मनोचिकित्सक डॉ. राकेश पासवान, नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. ईशान्या राज, सोशल वर्कर जय शंकर पटेल, साइकेट्रिक नर्स शैलेश कुमार, एनसीडी सेल से नौशाद आलम और वित्तीय सलाहकार बाबू राजेश कुमार भी कोरोना काल में अपने बेहतर कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का संचालन डॉ. राहुल सिंह ए.सी.एम.ओ एवं नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रयागराज ने किया l
0 टिप्पणियाँ