विहिप/बजरंगदल की जिला, नगर कार्यकारिणी का हुआ गठन,पदाधिकारी घोषित, हिन्दुओ की रक्षा-सुरक्षा के लिए काम करना होगा:-राकेश त्यागी

विहिप/बजरंगदल की जिला, नगर कार्यकारिणी का हुआ गठन,पदाधिकारी घोषित, हिन्दुओ की रक्षा-सुरक्षा के लिए काम करना होगा:-राकेश त्यागी


एटा- विहिप/बजरंग दल की बैठक शांति नगर स्थित केशव सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित की गई बैठक में बजरंग दल ब्रज प्रांत के प्रांत संयोजक श्रीमान राकेश त्यागी जी ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की जिला एवं नगर कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें विश्व हिंदू परिषद जिला कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप पचौरी बिट्टू को बनाया गया इस अवसर पर ब्रज प्रांत के प्रांत से समरसता प्रमुख पंडित राम अवतार मिश्रा ने कहा कि आज समूचे विश्व में हिंदुत्व का डंका बज रहा है


और हमें हिंदुओं की रक्षा सुरक्षा के लिए काम करना होगा बहन बेटियों की रक्षा के लिए काम करना होगा हमारी बहन बेटियों को कोई तिरछी निगाह से भी देखेगा तो हम उसकी आंखें ही निकाल लेंगे इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह जी ने कहा के हिंदू रक्षा सुरक्षा और धर्म रक्षा के लिए हम सब लोग मिलकर काम करेंगे और साप्ताहिक मिलन केंद्रों के माध्यम से हिंदुओं को जोड़ने का काम करेंगे इस अवसर पर दुर्गा वाहिनी की संयोजिका निशा चौहान ने भी बहन बेटियों की रक्षा सुरक्षा के लिए कई एक उपाय बताएं आज की घोषणा में प्रमुख रूप से विभाग समरसता प्रमुख के दायित्व पर विकास मित्र एडवोकेट विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी गुप्ता,श्री विनय वार्ष्णेय,श्री रामवीर सिंह,श्री दिनेश पाल सिंह जिला सहमंत्री श्री बृजेश पाल सिंह,श्री अरुण वर्मा कोषाध्यक्ष दीपक भारद्वाज विशेष संपर्क प्रमुख श्री वैभव पचौरी सत्संग प्रमुख श्री राम किशन मिश्रा धर्माचार्य संपर्क प्रमुख श्री भूपेंद्र सिंह मठ मंदिर प्रमुख श्री पंडित बृजमोहन शास्त्री सेवा प्रमुख श्री शंभू कश्यप समरसता प्रमुख अमित बाल्मीकि धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख डॉ गौरव द्विवेदी मीडिया प्रभारी श्री हरीश प्रताप चौहान दुर्गा वाहिनी सह संयोजक श्रीमती सन्नो गुप्ता श्रीमती पूनम शर्मा जिला मातृशक्ति संयुक्त संयोजिका श्रीमती शीतल वार्ष्णेय जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री गोविंद मिश्रा श्री लोकपाल सिंह यादव,रंजीत परमार श्री राजवीर सिंह एवं बजरंग दल का जिला संयोजक दीपक कुशवाहा सह संयोजक नितेश जोशी,राहुल जैन,नितिन राज तिवारी,सत्यम पांडे जिला सुरक्षा प्रमुख नितिन वर्मा रिन्कू सह सुरक्षा प्रमुख जयप्रकाश सुखदेव शाक्य जिला गौरक्षा प्रमुख सचिन कुमार सह गौरक्षा प्रमुख जालिम सिंह जिला विद्यार्थी प्रमुख आशीष कुमार सह विद्यार्थी प्रमुख अभिजीत कुमार साप्ताहिक मिलन प्रमुख मयंक उपाध्याय साप्ताहिक सह मिलन प्रमुख एडवोकेट पवन लोधी जिला बलोपासना प्रमुख उमेश चंद्र जिला सह बालोपासना प्रमुख सुधीर कुमार सोनू को बनाया गया।


साथ में नगर कार्यकारिणी बजरंग दल की भी घोषणा हुई जिसमें नगर संयोजक अनुज दीक्षित सह संयोजक रामू राजपूत,जोगेंद्र कुशवाहा सतीश सक्सेना प्रखंड सह सुरक्षा प्रमुख राज यादव सह सुरक्षा प्रमुख अमर तोमर गौ रक्षा प्रमुख योगेश पचौरी सह गौरक्षा प्रमुख विराट उपाध्याय साप्ताहिक मिलन प्रमुख विष्णु रावत सह साप्ताहिक मिलन प्रमुख रंजीत कुमार विद्यार्थी प्रमुख देव प्रताप सिंह सह विद्यार्थी प्रमुख अंशुमन दीक्षित बलोपासना प्रमुख गोपाल पाठक सह बलोपासना प्रमुख प्रभजोत सिंह को बनाया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ