इटावा: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर लगातार ईमानदारी, निष्ठा एवं निःस्वार्थ भाव से जनता की सेवा में कार्यरत रहे इटावा जनपद के कई जन सेवकों को सामाजिक एवं मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में कोरोना योद्धाओं के रूप में जनपद के पुरबिया टोला स्थित तलैया मैदान में कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह के मुख्य अथिति एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह सहित विशिष्ट अतिथियों में मौजूद सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह,सीओ सौरभ सिंह, तहसीलदार सदर एन राम, नायब तहसीलदार चन्द्र प्रकाश,ए आर एम राजीव शर्मा, पी. टी. ओ. अरविंद कुमार जैसल, कोतवाली प्रभारी बचन सिंह सिरोही, कानूनगो ,एटीओ ट्रेजरी आशुतोष भट्टाचार्य, संस्था अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुन, उपाध्यक्ष डॉ आशीष त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष संजय वर्मा, संगठन मंत्री असलम अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
संस्था के अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुन ने सभी अतिथियों के स्वागत संदेश के साथ ही सामिति के अब तक के किये गये कार्यो की पूर्ण आख्या प्रस्तुत की ।
समारोह के मुख्य अतिथि एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि,में इस संस्था के सामाजिक कार्यो से प्रभावित हूँ व इस सामिति के आयोजक मण्डल को अपनी शुभकामनाये भी देता हूँ। जैसा कि आजकल हो रहा है हम घरों में केवल अपनी बेटियों को हमेशा टोकते है बेटों को कम ही टोकते है। हमे अब समाज के उन लोगो को जागरूक करना होगा जो समाज मे दिग्भ्रमित है। हमे अपने बेटों पर भी नजर रखनी चाहिये की कही वे किसी गलत रास्ते पर तो नहीं जा रहे। क्यों कि हम सबको ही मिलकर एक भयमुक्त समाज का निर्माण भी करना चाहिये ।
विशिष्ट अतिथि सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने कहा कि, में चाहूंगा कि, आगे भी यह संगठन समाज का बढ़ चढ़कर सहयोग करें व समाज की गरीब, असहाय महिलाओं की आवाज को भी आप लोग अवश्य उठायें ।
तहसीलदार सदर इटावा एन राम ने कहा कि,इस कोरोना काल मे जब हमने कम्युनिटी किचिन 26 मार्च से 15 अप्रैल तक शुरू की थी तब प्रत्येक मोहल्ले में जाकर गरीबों तक इस समिति के सहयोग से हमने खाने के टिफिन घर घर तक पहुंचाएं।
एवं बिना किसी प्रशासनिक सहयोग के दो लाख लोगो को भोजन उपलब्ध कराया । हमारे पुलिस कर्मियों ने भी किचिन से खाना लेकर लोगो तक पहुंचाया । अपनी किसी भी सुरक्षा को न देखते हुये हमारी टीम व ईओ साहब सहित कई नगर पालिका कर्मचारियों ने कोरोना योद्धा बनकर दिन रात काम किया । एआरएम एवं पीटीओ साहब ने बसों के संचालन में हमारा दिन रात सहयोग किया । में दिल से इन सभी हमारे कोरोना योद्धाओं का आभारी हूँ। सम्मान समारोह में जनपद की बाल प्रतिभाओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिनमे बाल कवि कबीर वर्मा एवं राशि वर्मा को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह में विभिन्न कोरोना योद्धाओं में एस आई. कपिल चौधरी, सफ़ाई एवँ खाद्य निरीक्षक आनंद कुमार, सफ़ाई नायक रवि प्रकाश, मुस्ते हसन, शैलेंद्र निषाद, रोहित कुमार, रामरूप यादव, नरेश कुमार, राम कुमार को अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुन, उपाध्यक्ष डॉ आशीष त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष संजय वर्मा, संगठन मंत्री असलम अंसारी, मीडिया प्रभारी मो. आदिल व अन्य सदस्यगणों द्वारा सम्मानित किया गया ।
मंच संचालन करते हुये ओजस्वी कवि रोहित चौधरी ने सफल मंत्रमुग्ध करने वाले संचालन के साथ अपनी विशेष कविताओं से समारोह में आये दर्शकों की खूब तालियां बटोरी । अंत मे संगठन मंत्री असलम अंसारी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट कर सम्मान समारोह के समापन की घोषणा की।
0 टिप्पणियाँ