ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम


जमुनहा-श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के दामोदरा गाँव मे बीते शाम एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से उसके चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंडा के मजरा दामोदरा गांव निवासी 25 वर्षीय तौफीक अली पुत्र गोली, गाँव के हीं जयप्रकाश पुत्र राम लौटन के यहाँ मजदूरी पर ट्रैक्टर चालक था।


जो बीती देर शाम गाँव से बाहर खेत के लिए ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। तभी रास्ते मे एक पुलिया के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक उसी ट्रैक्टर के नीचे दब गया। जिससे तौफीक की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी होते ही आसपास के तमाम लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगो की सूचना पर थानाध्यक्ष मल्हीपुर दद्दन सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ