टॉप-10/सक्रिय अपराधी को अवैध असलाह सहित किया गया गिरफ्तार

टॉप-10/सक्रिय अपराधी को अवैध असलाह सहित किया गया गिरफ्तार


अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा तथा क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर के नेतृृत्व में थाना जसवन्तनगर पुलिस द्वारा थाना स्तर पर चिन्हित किये गये टाॅप-10 आपराधी को अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया गया।*


संक्षिप्त विवरण-


 आज दिनांक 30.09.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु संघन चेकिंग अभियान चलाया गया था इसी क्रम में थाना जसवन्तनगर पुलिस टीम द्वारा कस्बा क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि एक व्यक्ति जो अपराधी किस्म का है अपने साथियों के साथ हत्या तथा संगीन किस्म के अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है व अपने पास हर समय असलाह भी रखता है व अपने साथियों के साथ कहीं जाने के इंतजार में चार्ली टाल चैराहा पर खड़ा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबन्दी करके अभियुक्त रोहित यादव पुत्र कलक्टर सिंह निवासी मोहल्ला यादव नगर कस्बा जसवन्तनगर इटावा को चार्ली टाल चैराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा भी बरामद हुए जिसको कब्जे में लेकर थाना जसवन्तनगर मु0अ0सं0 413/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी तथा अभियुक्त के सम्बन्ध में अधिक जानकारी करने पर ज्ञात हुए कि उक्त अभियुक्त थाना स्तर पर चिन्हित किये गये टाॅप-10 अपराधियों में शामिल है तथा वर्तमान में सक्रिय किस्म का अपराधी है।


पुलिस टीम- अंजन कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जसवन्तनगर, उ0नि0 श्री भानुप्रताप सिंह, अंकित सिंह, सलमान खान।


पंजीकृत अभियोगों का विवरण/आपराधिक इतिहास -


1. मु0अ0सं0 158/16 धारा 147,148,149,307,427 भादवि थाना जसवन्तनगर


2. मु0अ0सं0 506/16 धारा 147,148,149,504,323,506,336 भादवि थाना जसवन्तनगर


3. मु0अ0सं0 816/17 धारा 110 आम्र्स एक्ट थाना जसवन्तनगर


4. मु0अ0सं0 857/17 धारा 3(1) यूपी गुण्डा एक्ट थाना जसवन्तनगर


5. मु0अ0सं0 7/18 धारा 147,148,149,307,323,504,506,336 भादवि थाना जसवन्तनगर


6. मु0अ0सं0 204/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना जसवन्तनगर


7. गुण्डा एक्ट का कार्यवाही दिनांक 14.08.2019 थाना जसवन्तनगर


8. मु0अ0सं0 47/20 धारा 323,504,506 भादवि थाना जसवन्तनगर


9. मु0अ0सं0 410/20 धारा 354(ख),504,506 भादवि व 7/8 पाॅक्सो एक्ट थाना जसवन्तनगर


10. मु0अ0सं0 413/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना जसवन्तनगर


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ