थाना कोतवाली सदर पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे व्यक्ति को किया गिरफ्तार

थाना कोतवाली सदर पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे व्यक्ति को किया गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 1160/20 धारा 302/34/323/504/506 भादवि में नामजद अभियुक्त शिवबालक पुत्र महादेव निवासी भानपुर थाना कोतवाली सदर जिला खीरी को आज दिनांक- 25.10.2020 को महेवागंज पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया। हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल तलवार को अभियुक्त शिवबालक की निशादेही पर महेवागंज पेट्रोल पम्प के पास अनिल वर्मा के गन्ने के खेत से बरामद किया गया है। मुकदमा उपरोक्त में पूर्व में अभियुक्तगण 1. अमन व 2. सुधाकर को गिरफ्तार कर जेल रवाना किये जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर हत्या किया जाना बताया गया।


गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरणः


1. शिवबालक पुत्र महादेव निवासी भानपुर थाना कोतवाली सदर जिला खीरी।


गिरफ्तारी का स्थानः-


1. महेवागंज पेट्रोल पम्प के पास ग्राम महेवागंज थाना कोतवाली सदर जिला खीरी।


बरामदगीः-


हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल तलवार।


गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरणः


1. निरीक्षक राज कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर जिला खीरी।


2. का0 विवेक यादव थाना कोतवाली सदर जिला खीरी।


3. का0 पंकज तिवारी थाना कोतवाली सदर जिला खीरी।


4. का0 विजय शर्मा थाना कोतवाली सदर जिला खीरी।


5. का0 मनीष यादव थाना कोतवाली सदर जिला खीरी।


6. का0चा0 राजेश सिंह थाना कोतवाली सदर जिला खीरी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ