तहसील में न्यू मार्डन तहसील बार एशोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

तहसील में न्यू मार्डन तहसील बार एशोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

जमुनहा-श्रावस्ती: बुधवार को जमुनहा तहसील में न्यू मार्डन तहसील बार एशोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह का सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय व सभा संचालक अधिवक्ता कुलदीप वर्मा मौजूद रहे। न्यू मार्डन तहसील बार एशोसिएशन के विजयी हुए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण के उपरांत पूर्व सांसद द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। सभागार में एल्डर कमेटी के अध्यक्ष रसीद अहमद कल्याणपुरी ने वैधानिक रूप से अध्यक्ष अजय पांडेय, उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप वर्मा, महामंत्री शुभकरण शर्मा, कनिष्क उपाध्यक्ष प्रह्लाद प्रसाद आजाद, सहमंत्री जयप्रकाश सिद्धार्थ, मनीष कुमार वर्मा व प्रहलाद यादव को शपथ ग्रहण कराया गया।


पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने अधिवक्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि उनका हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा। तहसील में बार की मांग की पर पूर्व सांसद ने कहा कि इस तहसील के विकास का पूरा प्रयास करूंगा। इस अवसर पर रामनारायण सिंह, गुरदयाल भार्गव, दाता राम यादव, राम गोपाल आर्या, कमलेश कुमार वर्मा, ओमप्रकाश सोनकर, जितेन्द्र भारती, यसवंत सोनकर, जगत पाल यादव, रेवती रमण सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, राकेश कुमार श्रीवास्तव, सफीउल्ला एवं रामेन्द्र कुमार आदि लोग उपस्तिथि रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ