तालाब की खुदाई कर रहे मजदूरों पर दबंगों ने किया धारदार हथियार से हमला, मजदूरों को पिटता देख प्रधान पति ने.....

तालाब की खुदाई कर रहे मजदूरों पर दबंगों ने किया धारदार हथियार से हमला, मजदूरों को पिटता देख प्रधान पति ने.....


शुकुल बाजार । अमेठी । अमेठी जनपद के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पाली गांव में तालाब के खुदाई का कार्य कर रहे मजदूरों पर अज्ञात दबंगों ने लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया । मजदूरों को पिटता देख प्रधान पति ने बीच बचाव की कोशिश किया तो गुस्साए दबंगों ने उनको धारदार हथियार से लहूलुहान कर दिया ।जिसमे मजदूरी करने गई एक महिला समेत 5 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया । जहां प्रधान पति की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।


शुकुल बाजार क्षेत्र के पाली गांव में शनिवार को देर शाम तालाब की खुदाई के काम कर रहे मजदूरों को बीस वर्षों से तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा किए इंद्राज यादव निवासी पुरे लदई ने अपने साथियों के साथ लाठी डंडा व धारदार हथियार से हमला कर दिया । मजदूरों को पिटता देख बीज बचाओ करने पहुंचे प्रधान पति राम प्रसाद साहू के ऊपर भी दबंगों ने लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया । जिसमें महिला मजदूर दुखना ,शिवबालक कोरी ,शिवचरन कोरी, व टिर्रू बुरी तरह घायल हो गए ।मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोटिल पांचों लोगों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया है ।थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बताया कि चोटिल शिव बालक कोरी की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ