सुबहान ने बेसिक शिक्षा मदरसे से लेकर नीट में मारी बाजी

सुबहान ने बेसिक शिक्षा मदरसे से लेकर नीट में मारी बाजी


गोंडा।मदरसा स्कूल हलधरमऊ के छात्र ने गांव के साथ ही जिले का नाम रोशन किया है।हलधरमऊ निवासी सुबहान खान पुत्र मासूम अली खान ने नीट की परीक्षा दी और प्रथम प्रयास में ही 720 अंको में 616 अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की है। सुबहान ने इंटरमीडिएट लक्ष्य इंटर कालेज करनैलगंज, हाई स्कूल जनता ​माद्यमिक सर्वांगपुर व बेसिक शिक्षा मदरसा दर्सगाह इस्लामी स्कूल हलधरमऊ से प्राप्त की है।इस मौके पर मदरसा दर्सगाह इस्लामी के अध्यापक मोहसिन खान, हाफिज समीउल्लाह, हाफिज अब्दुर्रशीद, रुखसार अहमद, अजय कुमार सिंह, रमेश तिवारी, कैलाश नाथ आदि ने छात्र सुबहान के आवास पर पहुँच कर माल्यार्पण करते हुए उनके माता पिता को शुभकामनाएं व बधाई दी।


मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक मोहसिन खान ने बताया कि मदरसा दर्सगाह इस्लामी स्कूल के संथापक स्व. डॉक्टर जाहिद हुसैन के सपनों को पूरा करते हुए हलधरमऊ के छात्र व छात्राएं बहुत सारे डॉक्टर व इंजीनियर बन कर लोगों की सेवा कर रहे हैं तथा गांव का नाम रौशन करते हुए छात्रों के लिए प्रेरणा का श्रोत बन रहे हैं।सफलता मिलने पर गांव वालों ने भी खुशी का इजहार किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ