शासन के सख्त निर्देश के क्रम में बीते दो दिनों में एक दर्जन से अधिक किसानों पर पराली जलाने का मुकदमा कोतवाली में किया दर्ज

शासन के सख्त निर्देश के क्रम में बीते दो दिनों में एक दर्जन से अधिक किसानों पर पराली जलाने का मुकदमा कोतवाली में किया दर्ज


बलहा(बहराइच)। शासन के सख्त निर्देश के क्रम में बीते दो दिनों में एक दर्जन से अधिक किसानों पर पराली जलाने का मुकदमा नानपारा कोतवाली में दर्ज किया गया। कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि कड़े निर्देश है लोगो को जागरूक किया जा रहा है,जिलाधिकारी का सख्त निर्देश है। नायब तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों पर निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। एनजीटी के सख्त निर्देश व उपजिलाधिकारी के कड़े कदम के तहत कड़ी कार्यवाही चलती रहेगी। दो दिनों में अमनदीप सिंह पुत्र ईश्वर सिंह निवासी गोरा धनोली,अन्नू पुत्र जगदीश निवासी सखिय्या कला,तकिया निवासी अमेरिका,रामरूप,राम मूर्ति पुत्रगण मुन्नू,अब्दुल खालिक पुत्र कुरकुत, भवनीया पुर रामगढ़ी निवासी राजेश पुत्र हनुमान,लश्मनपुर मटेही निवासी इस्माईल पुत्र काले खां, तमोली फाटा निवासी लालजी पुत्र महादेव,परसा निवासी बिहारी पुत्र अयोध्या, बेचई पुरवा निवासी जगदीश पुत्र राम बहोरी,जगन्नाथ पुर निवासी कोशर अली पुत्र जाकिर तथा मैना नेवृया निवासी मोहम्मद यार खा पुत्र नजीब के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ