शांन्ति पूर्वक हुआ मूर्ति विसर्जन, शासन के आदेशो का किया गया पालन समयानुसार विसर्जन संपन्न

शांन्ति पूर्वक हुआ मूर्ति विसर्जन, शासन के आदेशो का किया गया पालन समयानुसार विसर्जन संपन्न


कैसरगंज ( बहराइच)। थाना हुजूरपुर के अन्तर्गत भग्गडवा बाजार सरजूस्थल पर विभिन्न ग्राम पंचायत व क्षेत्र से आईं हुए श्री दुर्गा माता की प्रतिमा विसर्जन हेतु शासन व प्रशासन के आदेशो के अनुसार समयानुसार सोशलडिस्टेसिंग का पालन करते हुए कम से कम लोगों के साथ व पुलिस प्रशासन तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उपस्थिति में मूर्ति विसर्जन कराया गया।


जिसमें भग्गडवा बाजार,नरैनापुर चौभइया नकहरा अब्बौपुर मालिन पुरवा, वैसनपुरवा, जादवपुर कोठार,सोनहरा,छिदरखी, लालपुर ऐमा,अन्भापुर हरवाटाड,सूसी,आदि स्थानों से आई हुई मां दुर्गा जी की प्रतिमाओ के विसर्जन के समय श्री चन्द्रभान सिंह संचित भैय्या, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, अमरेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू भैय्या जिला पंचायत सदस्य राकेश प्रताप सिंह बब्लू एडवोकेट,बडकन्ने सिंह,अजय प्रताप सिंह, गुड्डू मौर्या,बिक्रम सिंह प्रधान,सोनू सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, दीप नरायन सिंह, दिनेश कुमार आदि लोगों की उपस्थिति में मां दुर्गा जी की मूर्ति विसर्जन शांन्ति पूर्वक किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ