पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद , आरोपी युवकों पर मुकदमा दर्ज ,आशियाना थाना क्षेत्र का मामला,
आलमबाग:आशियाना थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक निजी होटल में आयोजित शादी समारोह में सम्मलित होने आये नशे में धुत्त युवकों ने गाड़ी पार्किंग की विवाद को लेकर एक सुरक्षा गार्ड की लाठी व डंडों से जमकर पिटाई कर दी । सर पर गंभीर चोट लगने गार्ड लहूलुहान हो मौके पर अचेत होकर गिर पड़ा। सूचना पाकर मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस ने घायल गार्ड को इलाज के अस्पताल में भर्ती करा गार्ड की शिकायत अज्ञात में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुलरूप से जनपद लखीमपुर थाना मोहम्मदी का रहने वाला नेमपाल सिंह यादव पुत्र बाबूराम आशियाना थाना क्षेत्र के पॉवर हाउस निकट मेधज टेक्रो प्रा लि में विगत चार वर्षों से सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। पीड़ित के मुताबिक रविवार शाम पड़ोस में स्थित पिनायकल होटल में शादी समारोह का आयोजन चल रहा था जिसमे शामिल होने आए लगभग आधा दर्जन युवक मेधज बिल्डिंग के सामने अपनी चार पहिया गाड़ी खड़ी कर शराब पी रहे थे जिसपर उसने विरोध किया और गाड़ी कहीं और पार्क करने की बात कही तो नशे की हालत में युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया और लाठी व डंडों से प्रहार शुरू कर दिया। जिससे सर पर लाठी लगने से गंभीर चोट आई गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल गार्ड का इलाज कराने के बाद लिखित शिकायत पर लगभग आधा दर्जन युवकों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।वहीं सुरक्षा गार्ड का आरोप है पड़ोस में स्थित होटल के पास पार्किंग की व्यवस्था नही है और आये दिन आयोजन होते रहते है आये दिन उसकी बिल्डिंग के सामने अपनी गाड़ियां पार्क कर शराब पीते है जिससे कई बार झगड़े की स्थिति बन जाती है।
0 टिप्पणियाँ