रूपईडीहा बहराइच । विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र की एक शर्मसार कर देने वाली वीडियो वायरल हो रही है दरअसल ग्रामसभा सहजना में आयोजित एक समारोह में सेक्रेटरी जनार्दन विश्वकर्मा कुछ बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वारयल होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
मामला रूपईडीहा थाना क्षेत्र के सहजना गांव का है जहां ग्राम प्रधान लवकुश वर्मा परिवार में एक बच्चे के मुंडन के बाद रात्रि में आयोजित बार बलाई के नृत्य कार्यक्रम में ग्रामसभा केवलपुर के सेक्रेटरी जनार्दन विश्वकर्मा व ब्लॉक नवाबगंज के एपीओ विकास राव ने बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए।
सोमवार को कार्यक्रम मे भोजन के साथ मनोरंजन के लिए नर्तकियां भी बुलाई गईं थीं। इस कार्यक्रम मे मेहमानों के साथ विकासखंड नवाबगंज के कर्मियों ने भी शिरकत की थी। भोजन के बाद जैसे ही नर्तकियों का कार्यक्रम शुरू हुआ तो सेक्रेटरी व एपीओ अपने को रोक नहीं पाए और अपनी मर्यादा को भुलाकर जमकर धमाल मचाया।
उन्होंने नर्तकियों के साथ न सिर्फ जमकर ठुमके लगाए बल्कि उन पर हजारों रुपए लूटा दिए।
अब देखना ये है कि इस कृत्य पर संबंधित विभाग क्या कारवाही करता है ।
0 टिप्पणियाँ