सर्विलांस व कोतवाली पुलिस ने रात को छापा मारकर आइपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले गिरोह के पांच लोगों को किया गिरफ्तार

सर्विलांस व कोतवाली पुलिस ने रात को छापा मारकर आइपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले गिरोह के पांच लोगों को किया गिरफ्तार


उरई : शहर के मोहल्ला रामनगर के एक हाता में झांसी रोड पर एसओजी, सर्विलांस व कोतवाली पुलिस ने रविवार रात को छापा मारकर आइपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से सात मोबाइल फोन, सवा लाख रुपये नकदी, टीवी एवं अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपितों को जेल भेज दिया है।


एएसपी डॉ. अवधेश सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन में वार्ता में बताया कि सूचना मिल रही थी, कुछ जगहों पर आइपीएल मैचों पर सट्टा लग रहा है। सीओ सिटी संतोष कुमार के नेतृत्व में सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी जिसमें तीन टीमें गठित की गयी थीं।


रविवार रात को रामनगर में एक हाता में कमरे में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा, एसओजी प्रभारी प्रवीण कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ दबिश दी। जिसमें आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवा रहे मौके से किरन कुमार निवासी ग्राम कुसमिलिया, महेंद्र प्रताप सिंह निवासी मोहल्ला रामनगर, चंद्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम कुसमिलिया, संदीप सिंह रामनगर, करन सिंह चौहान कुसमिलिया थे। उनके पास से पुलिस ने सात मोबाइल, जिसमें एक का प्रयोग लाइन रेट पता लगाने में किया जाता था, अन्य फोन का प्रयोग सटोरियों की कॉल रिसीव की जाती थी। साथ की मौके से सवा लाख की नगदी के साथ कई उपकरण बरामद किए। सटोरियों को पकड़ने वाली टीम को पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। एसओजी प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि उन्हें पहले ही सूचना मिल गयी थी लेकिन उच्चाधिकारियों के आदेश का इंतजार था। जिसके बाद आदेश मिलते ही उक्त मिशन को अंजाम दिया गया। आई पी एल सट्टा माफिया सभी चिन्हित कर लिए गये है बारी बारी से सभी के ऊपर कार्यवाही होगी । गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा, एस ओ जी प्रभारी प्रवीण कुमार,उ0 नि0 अजय कुमार सिंह,उ0 नि0 चंदन पाण्डे, उ0 नि0 रामबीर सिंह,आशुतोष कुमार,आशुतोष गौतम, अर्चना,रोहित रावत,शेलेन्द्र चौहान,कर्मबीर सिंह,गौरब वाजपेई, जगदीश चंद्र, भूपेन्द्र सिंह,अशवनी प्रताप,विनय प्रताप सिंह,नीतू कुमार,श्री राम प्रजापति,पुनीत कुमार,सुरजीत कुमार,मुकेश पुरोहित आदि लोग मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ