गोला गोकर्णनाथ-खीरी। क्षेत्राधिकारी गोला ने थाना गोला पर आयोजित एक गोष्ठी में अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मिशन शक्ति की जानकारी देते हुए मिशन शक्ति के उद्देश्य को बताया उन्होंने कहा कि चौराहों, हाट -बाजारों,कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों एवं ऐसे बाजार जहाँ महिलायें खरीददारी करती हैं ,तथा महिला हॉस्टल व अन्य सार्वजनिक स्थानों को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराये जाने तथा महिलाओं एवं छात्राओं के साथ राह चलते छेड़Rखानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन, एवं अभद्र टिप्पणी रोकने के उद्देश्य से कार्यवाही किया जाना है।
इसका उद्देश्य केवल सजा दिलाना ही नहीं है ,वल्कि लोगों को सामाजिक उद्देश्यों के प्रति जागरूक भी करना है।उपद्रवी एवं दिग्भ्रमित युवाओं को चिन्हित कर समाज को उन्मुख करना, भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति को क्षीण करना है। मिशन शक्ति केवल कस्वा व शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित न रहकर ग्रामीण अंचलों में भी जाकर कार्यवाही करना है। साथ ही उन्होंने इस प्रकार के तत्वों से सुधर जाने का आह्वान भी किया, सभी को यह भी अवगत कराया कि इस ड्यूटी के दौरान किसी के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता आदि न की जाये, सभी के साथ शालीनता का व्यवहार करें ,लेकिन ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बने रहें।ऐसे अराजक तत्वों के साथ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक गोला अरविन्द कुमार पांडेय, उप निरीक्षक योगेश शंखधार , कुलदीप सिंह, अनुज शर्मा, राम रक्षपाल तथा थाने के कर्मचारियों सहित महिला आरक्षीगण भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ