मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना की पंक्तियां पलिया के भाजपा ,नेता व समाजसेवी ,रवि गुप्ता के ऊपर सटीक बैठती है। स्पष्ट वक्ता और बिना राग लपेट के रूप में बोलने के लिए जाने जाने वाले भाजपा जैसी पार्टी से जुड़े हैं, लेकिन अल्प संख्यक समुदाय में उनकी अच्छी खासी पकड़ है। एक बार रिश्ते बनाए तो फिर समय-समय पर उसकी मिठास का एहसास करना उनकी आदत में शुमार है। यही वजह है कि क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ बनती जा रही है जिस तरीके से निस्वार्थ भाव से समाजसेवा करने की एक ललक दिखाई देती है लोगों के बीच जाकर समस्याओं को सुनते व उच्च स्तर पर ले जाकर वार्ता करते यही सच है कि लोगों में एक नई छवि और नई ऊर्जावान नेता के रूप में समाजसेवी रवि गुप्ता को पहचाना जाने लगा है
अब लोगों में इसका खासा असर भी देखा जा रहा है नगर वासियों ने भी मान लिया कि जमीन से जुड़े हुए नेता की ज्यादा जरूरत है जिसके लिए लोग हाथ थामने के लिए आगे बढ़कर आ रहे हैं। अपनी परवाह किए बिना जनता के काम में लगे रहते हैं। यही कारण है कि जिस समय वह कहीं पर खड़े होते हैं तो लोग अच्छे नेता के तौर पर जुड़ने लगे जाते है। अगर हम रिश्तों की बात करें तो कई उतार चढ़ाव देखने वाले इस शख्स के पास अल्पसंख्यक वर्ग का भारी जुड़ाव है तो राजनीति के कद्दावरों में धुरंधरों से काफी नजदीकी रिश्ते भी हैं।
0 टिप्पणियाँ