सहन की निजी भूमि पर विपक्षियों ने किया जबरन कब्जा,मुख्यमंत्री को आनलाइन के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग

सहन की निजी भूमि पर विपक्षियों ने किया जबरन कब्जा,मुख्यमंत्री को आनलाइन के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग


कैसरगंज(बहराइच)। थाना हुजूरपुर के अन्तर्गत ग्राम देवीदासपुर के शेखनपुरवा निवासी शरीफ पुत्र बशीर के घर के सामने की सहन भूमि गाटा संख्या 436 लगभग तीन बीघा रकबे की भूमि है उपरोक्त भूमि में ही पीड़ित शरीफ के मकान का सहन द्वार है जिस पर काफी दिनों से गुजर बसर करता चला आ रहा है और अन्य रकबे में खेती करता है


उपरोक्त पीड़ित के मकान के ठीक सामने विपक्षी राजू,रशीद सगीर रफी अहमद आदि निवासी उपरोक्त के द्वारा जबरन कब्जा कर सहन के सामने घूर एवं कूड़ा कचड़ा का ढेर लगा दिया गया है और पीड़ित को परेशान करने के लिए आये दिन मैला फेंक कर गन्दगी फैलाया जाता है जिसके सम्बन्ध में पीड़ित ने स्थानीय थाना एवं तहसील तथा जिला मुख्यालय व कमीश्नर देवी पाटन मंडल गोण्डा को भी दिया है परन्तु आज तक उपरोक्त अवैध कब्जा को हटवाये जाने की कोई कार्यवाही नहीं की गई तब पीड़ित ने दिनांक 19 अक्टूबर को मुख्यमंत्री को आनलाइन के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ