एटा। जिला चिकित्सालय एटा में अत्याधुनिक तकनीकी से युक्त विश्वस्तरीय बी पॉजिटिव हीमोडायलिसिस केंद्र का सदर विधायक विपिन कुमार वर्मा, पटियाली विधायक ममतेश शाक्य, जिलाधिकारी सुखलाल भारती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह आदि की मौजूदगी में फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि गुर्दा रोगियों को एक नई उम्मीद डायलिसिस केंद्र पर मिलेगी। जनपद एटा में इस डायलिसिस केंद्र के के माध्यम से गुर्दा रोगियों को लाभ तो मिलेगा ही, साथ ही उनको अन्य जनपदों में इलाज हेतु नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार गर्ग, सीएमएस डॉ राजेश अग्रवाल सहित अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ