जनपद बुलन्दशहर में आज अपने कर्तव्य की बेदी पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। आज दिनांक 21.10.2020 को रिजर्व पुलिस लाइन में प्रातः 08 बजे पुलिस स्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित अधिकारीगण/कर्मचारीगण द्वारा शहीद हुए पुलिस जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी एवं शहीद हुए पुलिस जवानों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष उन शहीदों की याद में मनाया जाता है, जो अपनी ड्यूटी बडी निष्ठा के साथ करते हुये शहीद हो जाते हैं।
इस दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों की पत्नियों को सम्मानित किया गया। पुलिस स्मृति दिवस के आयोजन के साथ ही पुलिस झंडा दिवस भी मनाया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध शिवराम यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अतुल कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ