नानपारा/बलहा(बहराइच)। रंजिश में चली एक गोली और लाइन हाजिर का फरमान पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया।अपने साढ़े चार माह के अल्प कार्यकाल में यहां के मठाधीशों के छक्के छुड़ाने वाले कोतवाल डीके श्रीवास्तव को एक छोटी सी घटना ने लाइन में पहुंचा दिया।प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली के ग्राम पत्रहिया मजरा हुलास पुरवा में देर शाम रमेश वर्मा पुत्र राम बहादुर को गांव के ही कृष्ण कुमार पुत्र रुद्र सेन वर्मा ने अवैध कट्टे से पैर के पंजे में गोली मार दी आरोप है वादी ने खुद ही गोली मार दी वहीं दूसरी ओर महेश पुत्र छेदी लाल ने बताया कि गांव के ही रमेश व शिवनारायण पुत्रगण राम बहादुर,राम लाल पुत्र क्षत्रपाल एवम् बलराम पुत्र जगदेव ने एकराय होकर लात घूसो से जमकर पिटाई करदी।फायरिंग मामले में सुबह ही टीम द्वारा कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था।
कोतवाल ने कप्तान पर लगाया आरोप
ग्राम हुलास पुरवा बीती रात फायरिंग मामले में कोतवाल के इस आरोप की कप्तान साहब ने मामले को लेकर मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां दी और आरोप लगाया कि फाइल खोलने की धमकी देकर पैसा वसूली का काम करते है।ये ऑडियो वायरल होने के बाद पूरे जनपद में धमाचौकड़ी मच गई।इस मामले पर देर रात ही सत्ता पक्ष के किसी नेता से भी तू तू मैं मैं की चर्चा चल रही है।
कार्यकाल को लेकर चर्चा में रहे डीके
कुर्सी संभालते ही नानपारा के एक दबंग के मोहल्ले में टेरर दिखाने और इसी सप्ताह कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क चैंबर का भव्य आयोजन करने तक कई मामलों में उनकी चर्चा रही एक छोटी से गोलीकांड ने मामला इतना तूल पकड़ा दिया जो किसी के गले नहीं उतर रहा वैसे भी कोतवाल सत्ता के एक गुट के आंखो कि किरकिरी रहे?
हर्ष वर्धन सिंह ने संभाला पदभार
जरवल से यहां आकर बतौर कोतवाल हर्ष वर्धन सिंह ने लगभग ग्यारह बजे अपना पदभार संभाल लिया। रीडर से लेकर मोतीपुर,रूपईडीहा और सर्किल की पूरी जानकारी होने के नाते क्षेत्र के बारे में शायद ही हो अंजान। हाल फिलहाल कोतवाली नानपारा में विसर्जन वाला दिन नई इबारत लिखने की ओर अग्रसर होगा इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं!
0 टिप्पणियाँ