रात्रि में पड़ोसी ने दी जानकारी:शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों का नुकसान

रात्रि में पड़ोसी ने दी जानकारी:शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों का नुकसान


कैसरगंज (बहराइच)। थाना फखरपुर के अंतर्गत कुंडासर बाजार में सत्यनाम मौर्य की किराने की दुकान है।बीती रात को 9 बजे दुकान बंद करके घर को चले गए। रात्रि में पड़ोसी द्वारा जानकारी दी गई की दुकान में आग लगी है। आकर देखने पर पता चला की पूरी दुकान जलकर खाक हो गई है।


इसमें नगदी हिसाब सामान व कुर्सी, कम्प्यूटर कांटा फ्रीजर व फर्नीचर आदि जलकर स्वाहा हो गया।सत्यनाम मौर्या के अनुसार अनुमानित लगभग पांच लाख का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने फखरपुर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच कर और रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ