श्रावस्ती। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन्स श्रावस्ती में बने शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित परेड में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य द्वारा कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को नमन कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे, क्षेत्राधिकारी नगर हौसला प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक विनोद कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रृद्धा-सुमन अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान पुलिस स्मृति दिवस की आयोजित परेड की कमान महिला पुलिसकर्मियों द्वारा संपन्न कराई गई।
0 टिप्पणियाँ