पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग किशोर को मात्र 24 घंटे के अन्दर किया सकुशल बरामद

पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग किशोर को मात्र 24 घंटे के अन्दर किया सकुशल बरामद


जौनपुर :दिनांक 04/10/20 को थाना चन्दवक क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम जरासी निवासी किशोरी लाल ने थाना चन्दवक पर लिखित तहरीर दिया कि मेरा नाबालिक पुत्र उम्र 16 वर्ष घर से गायब हो गया है, जिसके आधार पर गुमसशुदगी पंजीकृत किया गया। गुमशुदा की तत्काल बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक चन्दवक को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक चन्दवक श्री दिग्विजय सिंह मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अथक प्रयास व परिश्रम के उपरान्त गुमशुदा किशोर को मात्र 24 घंटे के अन्दर चौकी पैड़ापुर के समीप थानाक्षेत्र पड़री जनपद मिर्जापुर से सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदा किशोर को उनके परिजन को सुपुर्द किया गया । 


बरामद किशोर


1- गुमशुदा किशोर पुत्र किशोरी लाल नि0 जरासी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर उम्र 16 वर्ष


बरामदगी टीम


1-  दिग्विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।


2- उ0नि0  शिवप्रसाद पाण्डेय थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।


3- का0 अजीत यादव, का0 अरूण चौहान थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ