तेलंगाना राज्य के जनपद साईबराबाद के थाना रायदुर्गम क्षेत्रान्तर्गत सेरीलिंगम पल्ली में एक डकैती की घटना हुई जिसमें संबंधित थाने पर मु0अ0सं0 600/20 धारा 395/397/307/452/342 भादवि0 पंजीकृत हुआ। विवेचना के क्रम में, तेलंगाना पुलिस ने अभियुक्तों की तलाश में जनपद खीरी आकर खीरी पुलिस से सहायता प्राप्त कर 03 अभियुक्तों को दिनांक 09.10.20 को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से डकैती में लूटे गए 05 लाख 20 हजार रू0 नकद और आभूषण इत्यादि बरामद किए गए। आज दिनांक 09.10.20 को तेलंगाना पुलिस द्वारा उपरोक्त गिरफ्तार तीनों अभियुक्तगणों को जनपद न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमाण्ड में वापस तेलंगाना राज्य लेकर जाया जा रहा है। तेलंगाना पुलिस द्वारा, उनके वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा तत्परता से की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1.विनोद शाही पुत्र कमल निवासी तातापानी वार्ड नं0 03 थाना सुरखे जनपद सुरखे नेपाल राष्ट्र
2.नरजिंग शाही उर्फ नरेश पुत्र प्रेम शाही निवासी ग्राम लालू थाना खेलालू जनपद कैलाली नेपाल राष्ट्र
3.सीता पुत्री वीरू निवासी सुरकेश सिन्दुर थाना सुरकेश जनपद सुरकेश नेपाल राष्ट्र
बरामदगी का विवरणः
1. 05 लाख 20 हजार रु0 नकद
2. चांदी की 01 पत्ती, वजन करीब 20 ग्राम
3. चांदी के 04 सिक्के
4. चांदी की मूर्ति, वजन करीब 10 ग्राम
5. सोने की 02 अंगूठी, वजन करीब 10 ग्राम
6. सोने की 01 चेन, वजन करीब 10 ग्राम
7. गोल्ड डायमंड चेन, वजन करीब 15 ग्राम
8. डायमंड मंगलसूत्र, वजन करीब 10 ग्राम
9. लॉकेट, वजन करीब 20 ग्राम
10. सोने की 04 कान रिंग,वजन करीब 10 ग्राम
11. काली मूंगे की सोने की चेन, वजन करीब 05 ग्राम
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी में जनपद खीरी के निम्नलिखित पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा-
1.प्रभारी निरीक्षक थाना खीरी फतेह बहादुर सिंह,
2.उ0नि0 दिलीप कुमार प्रजापति (थाना खीरी)
3.का0 शराफत (क्राइम ब्रांच)
0 टिप्पणियाँ