कासगंज: जनपद में लाॅकडाउन के दौरान आये प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता के साथ रोजगार उपलब्ध कराया जाये। जिससे वे पुनः पलायन के लिये मजबूर न हों। सेवायोजन विभाग द्वारा प्रवासी मजदूरों की जो अद्यतन सूची पोर्टल पर अपलोड कराई गई है, उसके अनुसार मनरेगा, जिला पंचायत, डूडा, ग्रामोद्योग, समाज कल्याण, कौषल विकास, उद्योग, आईटीआई आदि विभागों द्वारा प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराकर अवगत करायें। इस सूचना को सेवायोजन पोर्टल पर फीड किया जाना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि कुषल और अकुषल प्रवासी मजदूरों और पात्र बेरोजगारों को उनके परिवार के भरणपोषण हेतु रोजगार उपलब्ध कराने के लिये भरपूर प्रयास किये जायें। किसी भी कार्यालय में यदि जनषक्ति लगाई जाती है तो उसे जेम पोर्टल के माध्यम से सेवायोजन पोर्टल से ही लिया जायेगा। ऐजेंसी द्वारा भी सेवायोजन पोर्टल से ही जनषक्ति का चयन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि समस्त विभागों को इस आषय का पत्र प्रेषित कर अवगत करा दिया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला सेवायोजन अधिकारी राम खिलाड़ी एवं जिला पंचायत, ग्रामोद्योग, डूडा, कौषल विकास सहित समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ