पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत ने टीवीएस स्पोर्ट्स शोरूम का किया उद्घाटन

पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत ने टीवीएस स्पोर्ट्स शोरूम का किया उद्घाटन


मलिहाबाद लखनऊ। तहसील क्षेत्र मलिहाबाद के अंतर्गत सैदापुर चौराहे पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने आर0 जे0 एम0 टीवीएस स्पोर्ट्स शोरूम का फीता काटकर किया उद्घाटन।  


रविवार को सपा के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने उद्धघाटन के दौरान कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से तय की जाने वाली नीतियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार पिछड़ों व दलित समुदाय के लोगों के साथ धोखा कर रही है । उन्होंने कहा आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी बहुमत से विजय हासिल करेगी तथा गरीब तथा किसानों के हित में काम करने का प्रयास करेगी । इसके साथ ही मौजूदा सरकार को उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार युवाओं और गरीबों का गला घोटने का काम कर रही है इस सरकार में ना ही युवाओं को नौकरी मिल पा रही है और ना ही गरीब को रोजगार मिल पा रहा है । उद्घाटन के दौरान विमल,राकेश कुमार गौतम, प्रधान राकेश कुमार सिंह, पदमाकर सिंह यादव, एवं तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ