जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजीव कुमार दुबे के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18.10.2020 को अग्निशमन अधिकारी संजय जयसवाल व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखविर द्वारा सूचना मिली कि घास मण्डी स्थित आजाद मार्केट के अन्दर घनी आवादी/मार्केट क्षेत्र मे अवैध रूप से आतिशबाजी/पटाखो की बिक्री कर रहे है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अवैध रूप से आतिशबाजी/पटाखों की बिक्री कर रहे अभियुक्तगण 1. इसरार पुत्र मुख्तयार निवासी लालागंज सय्यैद वाली गली थाना कोतवाली मथुरा 2. असफाक पुत्र मुस्ताक निवासी भार्गव गली केशोपुरा थाना कोतवाली मथुरा को दुकान न0 04 आजाद मार्केट से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण द्वारा भागे हुए अभियुक्त का नाम अरमान पुत्र शौकत अली निवासी गली अहेरियान डींगगेट थाना गोविन्दनगर मथुरा बताया गया । उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली मथुरा पर मु0अ0सं0 507/2020 धारा 286 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1. इसरार पुत्र मुख्तयार निवासी लालागंज सय्यैद वाली गली थाना कोतवाली मथुरा
2. असफाक पुत्र मुस्ताक निवासी भार्गव गली केशोपुरा थाना कोतवाली मथुरा मथुरा
फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. अरमान पुत्र शौकत अली निवासी गली अहेरियान डींगगेट थाना गोविन्दनगर मथुरा
बरामदगीः-
02 कार्टून आतिशबाजी/पटाखो से भरे ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. संजय जयसवाल अग्निशमन अधिकारी, मथुरा ।
2. उ0नि0 प्रेमनारायण शर्मा चौकी प्रभारी भरतपुरगेट, थाना कोतवाली मथुरा ।
3. है0का0 286 ज्ञानसिंह थाना कोतवाली, मथुरा ।
4. का0 529 सचिन कुमार थाना कोतवाली, मथुरा ।
5. फायर मैन नीरज कुमार, फायर स्टेशन मथुरा ।
0 टिप्पणियाँ